Friday, May 31, 2013

Dushyant Kumar's poem!---Highly inspirational


हो गई है पीर पर्वत-सी


हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।

हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए

No comments:

Post a Comment

Moonlighting and hypocrisy of corporate India..

  MOONLIGHTING CHECKS? WITHOUT FORENSIC TECH AND REGULATIONS? ARE YOU KIDDING US? 5.4 million people work in IT/ITES in India, churning $180...